गधे और शेर में लड़ाई हो गई, गधे ने शेर पर इलज़ाम लगाया की वो आतंकवादी है और वो आतंकवाद फैला रहा है, उसने शेर को बहुत मारा, गधा जीत गया, गधे के इंटरव्यू और लेख छपे, गधे को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जीतने पर अवार्ड मिला, जयजयकार हुई, लेकिन एक दिन पता चला की गधे ने नाम कमाने के लिए पडोस के एक गधे को शेर की खाल पहनवा कर लड़ाई की नौटंकी रची थी, दो गधों ने मिलकर दुनिया को बेवक़ूफ़ बना दिया, अवार्ड का पैसा मिलबांट कर खाया और शेर आतंक फैलाता रहा!! जो समझे उसका भी भला जो न समझे उसका भी भला !
No comments:
Post a Comment